आप बात क्यों नहीं करते शायरी | Aap Baat Kyu Nahi Karte Shayari |
जब कोई आप से बात करना बंद कर देता है तो कितना बुरा लगता है ,इसलिए हम आपके लिए आप बात क्यों नहीं करते शायरी ? लेके आए हैं आप के दिल की बात उस तक पहुंचने के लिए | मैं इतना करीब किसी के क्यों जाऊं, यह लोग बाद में अकेला कर देंगे। पहले तुम्हारे पास आएंगे और फिर एक मुलाकात के लिए भी तरसा देंगे। जो कुछ हमारे बीच हुआ, उसके बाद तुमने इस कदर बात करना क्यों बंद कर दिया? ऐसा सबके साथ होता है क्या? या यह सिर्फ मेरे साथ हो रहा है? अब समझ नहीं आता कि किन चीज़ों की शुरुआत कहां से होती है। जाने की इतनी जल्दी क्यों थी? धूप में, अब तक तुम पूरी तरह आए भी नहीं थे। मैंने तो बस ख़्वाब देखना शुरू किया था और तुम एक पल के लिए भी नहीं थे। तुमसे प्यार तो मांगा नहीं, जितना चल रहा था, उतना ही काफी था मेरे लिए। तो यह सब करना जरूरी था क्या? पास आकर दूर होना लाजमी था क्या? हम दोस्त थे, प्यार तो नहीं था, और अगर होता भी तो भी मैं तुम्हें नहीं रोकता क्योंकि तुम्हारा साथ मेरे लिए ज्यादा मायने रखता था। पर तुमने तो साथ बीच में ही छोड़ दिया। हम कहीं पहुंचे भी नहीं थे और तुमने वहीं से मुंह फेर लिया।...