Bewafa Shayari in Hindi - बेवफा शायरी इन हिंदी फॉर Girlfriend
Bewafa Shayari in Hindi - बेवफा शायरी इन हिंदी फॉर Girlfriend , किस्मत वालों को ही मिलती है ऐसी मोहब्बत जो वक्त भी दे, प्यार भी दे, और ख्याल भी रखे। तुम्हारा तो पता नहीं , लेकिन दिल बहुत तरसता है बात करने के लिए। टाइम लगेगा तो भी चलेगा, लेकिन मेरी जान, मुझे इंतजार सिर्फ तुम्हारा है। लाइफ में चाहे कितने भी ऑप्शन हों, लेकिन मेरी सोई हमेशा तुम ही रहोगी। सारे दिन की थकावट दूर हो जाती है जब रात को तुम्हारे साथ बात हो जाती है। मोहब्बत की है तुमसे, बेफिक्र रहो। नाराजगी हो सकती है, नफरत नहीं। काश, तुम कभी गले लगाकर कहो, "इतना क्यों डरते हो पागल, तुम्हारे ही तो हो।" मुमकिन नहीं है किसी और से दिल लगाना। तुमसे प्यार ही इतनी शिद्दत से करते हैं। सारे लोग अपनी जिंदगी से प्यार करते हैं, लेकिन हम अपनी जिंदगी से ज्यादा तुमसे प्यार करते हैं। तुम्हारी आंखें बहुत कुछ कह जाती हैं। वप रहते हैं, लेकिन बात हो जाती है। एक दिन हम भी कफ़न ओढ़ कर चले जाएंगे मेरी जान, हर एक रिश्ता इस जमीन से तोड़ जाएंगे मेरी जान। जितना जी चाहे सता लो मुझे मेरी जान, एक दिन रुलाते हुए तुमको छोड़कर चले जाएंगे मेरी...