Family Shayari in Hindi | फैमिली शायरी हिंदी में

Get the best family shayari in hindi and your favorite family shayari in hindi two line. Ek parivar ek suwarg jaisa hota hai .परिवार शायरी Hope you will like shayari for family in hindi and i love my family shayari in hindi you may share it on instagram and facebook family day shayari in hindi, and amily dhoka shayari in hindi latest family shayari in hindi images

family shayari in hindi,family shayari in hindi two line,shayari for family in hindi,i love my family shayari in hindi,family day shayari in hindi,family dhoka shayari in hindi,family shayari in hindi images


सब का प्यार करने का तरीका अलग होता है,,

लेकिन कुछ भी बोलों परिवार में पूरा संसार, 

होता है। 


छोड़ कर जाने वाले लौट कर,, 

कहा आते है, 

होते है ख़ुशनसीब वो लोग जिनके पास,, 

अपने होते है। 


जहां पर आंगन में पूरा परिवार होता है,

वहां पर खुशियों की बहार होती है। 


परिवार से बड़ा कोई धन नही, 

पिता से बड़ा कोई सलाहकार नही, 

माँ की छांव से बड़ी कोई दुनिया नही, 

भाई से अच्छा कोई भागीदार नही, 

बहन से बड़ा कोई शुभचिंतक नही, 

इसलिये “परिवार” से बड़ा कोई जीवन नही… 


मेरा परिवार, मेरी फैमली मेरी जान हैं, 

इससे ही मेरी असली पहचान हैं.


ना कोई राह आसान चाहिए, 

ना ही हमें कोई पहचान चाहिए, 

एक ही चीज माँगते है रोज भगवान से, 

अपनों के चेहरे पर हर पल प्यारी से मुस्कान चाहिए… 


माँ - बाप का दिल जीत लो,, क़ामयाब हो जाओगे ,

वरना सारी दुनिया जीत कर,,

भी हार ही जाओगे। 


भगवान की पूजा करने से पहले,,

आप अपने माँ - बाप की पूजा करों ,

क्योंकि माँ - बाप भगवान का ही रूप है ,,

वो अपने बारे में सोचने से पहले ,

आपके ही बारे में सोचते है। 


समय के साथ हर रिश्ते की परिभाषा,,

बदल जाती है,

बस एक परिवार ही है जिसकी परिभाषा,,

से प्यार कभी नहीं हटता। 


किताबें वो नहीं वो नहीं खिलाती जो माँ,,

खिलाती है,

अनगढ़ मट्टी से गढ़ कर इंसान बनाती है।


मुझे भी मोहब्बत है अपने हाथों की,,

सब उँगलियों से,

ना जाने कौन से ऊँगली पकड़ के माँ ने,,

मुझे चलना सिखाया होगा। 


दुःख में जो अपनों के साथ खड़ा होता है,

असल में वहीं परिवार में सबसे बड़ा होता है। 


मेरी बहन तुझसे में रोज लड़ सकता हूं,,

लेकिन कभी बिछड़ नहीं सकता। ... 

माँ - बाप हमे सहजादों की तरह पालते है,

लिहाज़ा हमारा फ़र्ज़ है की बुढ़ापे में हम उन्हें,

बादशाहों की तरह रखें।


 जहां सब चीजों से बड़ा बस संस्कार होता है,,

हर एक बात का कोई ना कोई आघार होता है,

रिश्ते जहां आपस में मिलकर खिलखिलाते है,,

एक ऐसी जगह जिसका नाम परिवार होता है। 


अगर जिसके पास परिवार नहीं है,,

उससे पूछो परिवार क्या होता है,


जब कभी भी जिंदगी में कोई मुश्किल हो तो,,

परिवार ही है जो हमेशा साथ खड़ा होता है। ..


सब जीत के या सब हार के,, 

इंसान जिसके पास जाना चाहता है, 

वो परिवार ही तो होता है। 


 जहां सूर्य की किरण हो वहीं प्रकाश होता है,

और जहां प्रेम की भाषा हो वहीं परिवार होता है। 


 लड़ाई झगड़े तो परिवार में होते है,

पर एक दूसरे का कभी हाथ नहीं छोड़ते है। 


परिवार से बड़ा कोई घन नहीं,,

पिता के बिना कोई सलाहकार नहीं,

माँ की छांव से बड़ी कोई दुनिया नहीं,,

भाई से अच्छा कोई भागीदार नहीं,

बहन से बड़ा कोई शुभ चिंतक नहीं,,

इसलिए परिवार के बिना जीवन। . 


अब परिवार ही तेरी जान है,,

परिवार के बिना तू पुरा बेजान है,


जी ले हर लम्हा ख़ुशी से उनके साथ,,

क्योंकि परिवार ही तेरी शान है। 


किसी भी घर में एक साथ रहना परिवार,, 

नहीं कहलाता,

बल्कि एक साथ जीना समझना और एक,,

दुसरे की परवाह करना परिवार कहलाता है। 


सूरज की किरण जहां पहुंचते नहीं वहां,, 

वो पहुंच जाते है,


जितना है तो कुछ जितने से पहले,,

माँ - बाप का प्यार जीतो,

क्योंकि सारी दुनिया जितने पर भी,,

माँ - बाप का प्यार ना जितना,

आपकी सबसें बड़ी हार है। 


Family Shayari in Hindi | फैमिली शायरी हिंदी में. भगवान की इस प्यारी सी दुनिया में एक छोटा सा मेरा परिवार है, यहाँ पर हमने आप के लिए परिवार पर, परिवार के लिए शायरी - Family Wishes Shayari|Family Shayari DP Images and HD Photos Wallpaper to download and share it with your family relations. Best Family Quotes in Hindi | Family Shayari images download | किस्मत से मिला है ..Family shayari in english.Best family Quotes, Status, Shayari, Poetry #family quotes ... परिवार प्रेम शायरी | परिवार शायरी फेसबुक . फैमिली कोट्स पर शायरी ‎Mother Shayari ·Brother Shayari. ‎Sister Shayari,Sweet Family Shayari| Love family shayari.

Comments

Popular posts from this blog

Quotes To Inspire Success Growth in The New Year

Best 20 Punjabi Sad Shayari

26 Sad Quotes In Urdu - Heart Touching Sad Quotes In Urdu