Romantic Shayari Love
Romantic Shayari Love welcome to romantic Shayari for love on our website page romantic shayari on love www.meridileshayari.in. we have a nice colletion of romantic shayari love and shayari romantic love hindi. Romantic Shayari for Boyfriend in Hindi
Romantic Shayari Love |
मैं कुछ लम्हा और तेरा साथ चाहता हूँ,आँखों में जो जम गयी वो बरसात चाहता हूँ,सुना हैं मुझे बहुत चाहती है वो मगर,मैं उसकी जुबां से एक बार इज़हार चाहता हूँ।
संगमरमर के महल में तेरी तस्वीर सजाऊंगा,मेरे इस दिल में ऐ सनम तेरे ख्वाब सजाऊंगा,आजमा के देख ले तेरे दिल में बस जाऊंगा,प्यार का हूँ प्यासा तेरे आगोश में सिमट जाऊॅंगा।
मेरा हर लम्हा चुराया आपने,आँखों को एक ख्वाब देखाया आपने,हमें ज़िंदगी दी किसी और ने,पर प्यार में जीना सिखाया आपने।
मेरे आँखों के ख्वाब, दिल के अरमान हो तुम,तुम से ही तो मैं हूँ , मेरी पहचान हो तुम,मैं ज़मीन हूँ अगर तो मेरे आसमान हो तुम,सच मानो मेरे लिए तो सारा जहां हो तुम।
छुपा लूं तुझको अपनी बाँहों में इस तरह,कि हवा भी गुजरने की इजाज़त मांगे,मदहोश हो जाऊं तेरे प्यार में इस तरह,कि होश भी आने की इजाज़त मांगे।Romantic Shayari, Romantic Shayari Hindi, Romantic Shayari for Love, Romantic Shayari Love, Romantic Shayari in Hindi, Romantic Shayari on Love, Romantic Shayari Lover.