Paise Ki Shayari Hindi Me
Paise ki shayari hindi me aapka sawagat hai dosto, ek paisa hy hai jo insaan ko insaan na jaan kar ek jaanvar ki trah vivhar karta hai. amiri garibi shayri photo and shayari
जब व्यक्ति के जेब में पैसा होता है,
तो वह भूल जाता है कि वह कौन है,
लेकिन जब उसके पास पैसा नहीं होता
तो दुनिया भूल जाती है कि वह कौन है!
भाई ने भाई को और बेटे ने मां-बाप को छोड़ दियाइतना बड़ा हो गया है पैसा कि इसके लिएसभी अनमोल रिश्तो को तोड़ दिया!
दरवाजे बड़े करवाने हैं,मुझे अपने आशियाने के!!क्योंकि कुछ दोस्तों काकद बड़ा हो गया है चार पैसे कमाके…
सब कुछ नहीं होता पैसा बात तो सही है,मगर इंसान को बिकते हुए देखा है चंद कुछ रुपयों के लिए!
जब जेब में रुपए हो तो,दुनिया आपको औकात दिखाती है और जब जेब में रुपए न हो तो,दुनिया अपनी औकात दिखाती है!
पैसा इंसान को ऊपर ले जाता है,पर इंसान पैसा ऊपर नहीं ले जा सकता है!
मिली थी जिंदगी किसी के काम आने के लिए, पर वक्त बीत रहा है कागज़ के टुकड़े कमाने के लिए!
इंसान की अकड़ तो वाजिब है जनाब…पैसा आने पर तो बटुआ भी फूल जाता है…!!!