Inspirational Shayari In Hindi for you
Find the best Inspirational Shayari in Hindi and best inspirational Shayari in Hindi .we have a nice collection on inspirational Shayari in Hindi for students and motivational Shayari inspirational.Hope you will like Shayari encouragement in Hindi and Inspirational Shayari on education in Hindi and you will share inspirational Shayari in Hindi font inspirational Shayari in Hindi 2 lines on social media
Inspirational Shayari In Hindi
Inspirational Shayari In Hindi for you |
ना पूछो कि मेरी मंजिल कहाँ हैअभी तो सफर का इरादा किया है ना हारूंगा हौंसला उम्र भर ये मैंने किसी से नहीं खुद से वादा किया है
होके मायूस ना आँगन से उखाड़ो ये पौधेधूप बरसी है यहाँ तो बारिश भी यही पे होगी।
जिंदगी में कभी उदास ना होनाकभी किसी बात पर निराश ना होनाये जिंदगी एक संघर्ष है चलती ही रहेगीकभी अपने जीने का अंदाज ना खोना
पानी में तस्वीर बना सकते हो तुमकलाम को शमशेर बना सकते हो तुमकायर हैं जो तकदीर पे रोते हैंजैसी चाहो वैसी तकदीर बना सकते हो तुम
मंजिल उन्हीं को मिलती हैजिनके सपनों में जान होती हैपंखों से कुछ नहीं होताहौसलों से उड़ान होती है
मिल ही जाएगी मंजिल भटकते भटकतेगुमराह तो वो हैं जो घर से निकले ही नहींमुश्किलों से भाग जाना आसान होता हैहर पहलू जिंदगी का इम्तिहान होता हैडरने वालों को मिलता नहीं कुछ जिंदगी मेंलड़ने वालों के कदमों में जहान होता है
अपनी जमीन अपना नया आसमान पैदा करमांगने से जिंदगी कब मिली है ऐ दोस्तखुद ही अपना नया इतिहास पैदा कर
सफलता एक चुनौती है इसे स्वीकार करोक्या कमी रह गई देखो और सुधार करोकुछ किए बिना ही जय जयकार नहीं होतीकोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती
नजर को बदलो तो नजारे बदल जाते हैंसोच को बदलो तो सितारे बदल जाते हैंकश्तियाँ बदलने की जरूरत नहींदिशा को बदलो किनारे खुद ब खुद बदल जाते हैं
अगर अब भी खून ना खौलातो खून नहीं वो पानी हैजो जवानी अपने देश और माँ बाप के काम ना आएबेकार वो जवानी है
अभी को असली मंजिल पाना बाकी हैअभी तो इरादों का इम्तिहान बाकी हैअभी तो तोली है मुट्ठी भर जमीनअभी तोलना आसमान बाकी है
आज बादलों ने फिर साजिश कीजहाँ मेरा घर था वहीं बारिश कीअगर फलक को जिद है बिजलियाँ गिराने कीतो हमें भी जिद है वहीं पर आशियाँ बसाने की
अगर सीखना है दिए से तो जलना नहीं, मुस्कुराना सीखोअगर सीखना है सूर्य से तो डूबना नहीं उठना सीखोअगर पहुंचना हो शिखर पर तो राह पर चलना नहींराह का निर्माण सीखो
निगाहों में मंजिल थीगिरे और गिरकर संभलते रहेहवाओं ने बहुत कोशिश कीमगर चिराग आंधियों में भी जलते रहे
कोशिश के बावजूद हो जाती है कभी हारहोके निराश मत बैठना ऐ यारबढ़ते रहना आगे हो जैसा भी मौसमपा लेती मंजिल चींटी भी… गिर गिर कर कई बार
सामने हो मंजिल तो रास्ते ना मोड़नाजो भी मन में हो वो सपना मत तोड़नाकदम कदम पर मिलेगी मुश्किल आपकोबस सितारे छूने के लिए जमीन मत छोड़ना
हवाओं से कह दो अपनी औकात में रहेहम परों से नहीं हौसलों से उड़ते हैं