Bewafa Shayari in Hindi - बेवफा शायरी इन हिंदी फॉर Girlfriend

Bewafa Shayari in Hindi  - बेवफा शायरी इन हिंदी फॉर Girlfriend 

Bewafa Shayari in Hindi  - बेवफा शायरी इन हिंदी फॉर Girlfriend ,

किस्मत वालों को ही मिलती है ऐसी मोहब्बत जो वक्त भी दे, प्यार भी दे, और ख्याल भी रखे। तुम्हारा तो पता नहीं, लेकिन दिल बहुत तरसता है बात करने के लिए। टाइम लगेगा तो भी चलेगा, लेकिन मेरी जान, मुझे इंतजार सिर्फ तुम्हारा है। लाइफ में चाहे कितने भी ऑप्शन हों, लेकिन मेरी सोई हमेशा तुम ही रहोगी।

सारे दिन की थकावट दूर हो जाती है जब रात को तुम्हारे साथ बात हो जाती है। मोहब्बत की है तुमसे, बेफिक्र रहो। नाराजगी हो सकती है, नफरत नहीं। काश, तुम कभी गले लगाकर कहो, "इतना क्यों डरते हो पागल, तुम्हारे ही तो हो।" मुमकिन नहीं है किसी और से दिल लगाना। तुमसे प्यार ही इतनी शिद्दत से करते हैं।

सारे लोग अपनी जिंदगी से प्यार करते हैं, लेकिन हम अपनी जिंदगी से ज्यादा तुमसे प्यार करते हैं। तुम्हारी आंखें बहुत कुछ कह जाती हैं। वप रहते हैं, लेकिन बात हो जाती है। 

एक दिन हम भी कफ़न ओढ़ कर चले जाएंगे मेरी जान, हर एक रिश्ता इस जमीन से तोड़ जाएंगे मेरी जान। जितना जी चाहे सता लो मुझे मेरी जान, एक दिन रुलाते हुए तुमको छोड़कर चले जाएंगे मेरी जान। 

भुला दूंगा तुम्हें भी, थोड़ा सब्र रखो जान, तुम्हारी तरह बेवफा होने में थोड़ा वक्त तो लगेगा मेरी जान, थोड़ा वक्त तो लगेगा मेरी जान। 

तड़प के देख किसी की चाहत में, तड़प के देख किसी की चाहत में, तो पता चले कि इंतजार क्या होता है। यूं ही मिल जाए अगर कोई बिना तड़प के, तो कैसे पता चले कि प्यार क्या होता है। अपनी सांसों में महकता पाया है तुम्हें, हर ख्वाब में बुलाया है तुम्हें। क्यों ना करें याद तुम्हें, जब खुदा ने हमारे लिए बनाया है तुम्हें।

माना कि तुम जीते हो जमाने के लिए, एक बार जीके तो देखो हमारे लिए। दिल की क्या औकात आपके सामने, हम तो जान भी दे देंगे आपको पाने के लिए। आपके दीदार के लिए दिल तरसता है, आपके इंतजार में दिल तड़पता है। क्या कहें इस पागल दिल को, जो हमारा होकर भी आपके लिए तड़पता है।

आंखों की गहराइयों में तेरी खो जाना चाहता हूं, आज तुम्हें बाहों में लेकर सो जाना चाहता हूं। तोड़कर हदें सारी, आज तुम्हें अपना बना लेना चाहता हूं।

Popular posts from this blog

Quotes To Inspire Success Growth in The New Year

Best 20 Punjabi Sad Shayari

26 Sad Quotes In Urdu - Heart Touching Sad Quotes In Urdu