आप बात क्यों नहीं करते शायरी | Aap Baat Kyu Nahi Karte Shayari |

जब कोई आप से बात करना बंद कर देता है तो कितना बुरा लगता है ,इसलिए हम आपके लिए आप बात क्यों नहीं करते शायरी ? लेके आए हैं आप के दिल की बात उस तक पहुंचने के लिए | 

मैं इतना करीब किसी के क्यों जाऊं, यह लोग बाद में अकेला कर देंगे। पहले तुम्हारे पास आएंगे और फिर एक मुलाकात के लिए भी तरसा देंगे। 

जो कुछ हमारे बीच हुआ, उसके बाद तुमने इस कदर बात करना क्यों बंद कर दिया? ऐसा सबके साथ होता है क्या? या यह सिर्फ मेरे साथ हो रहा है? अब समझ नहीं आता कि किन चीज़ों की शुरुआत कहां से होती है।

जाने की इतनी जल्दी क्यों थी? धूप में, अब तक तुम पूरी तरह आए भी नहीं थे। मैंने तो बस ख़्वाब देखना शुरू किया था और तुम एक पल के लिए भी नहीं थे। तुमसे प्यार तो मांगा नहीं, जितना चल रहा था, उतना ही काफी था मेरे लिए। 

तो यह सब करना जरूरी था क्या? पास आकर दूर होना लाजमी था क्या? हम दोस्त थे, प्यार तो नहीं था, और अगर होता भी तो भी मैं तुम्हें नहीं रोकता क्योंकि तुम्हारा साथ मेरे लिए ज्यादा मायने रखता था। पर तुमने तो साथ बीच में ही छोड़ दिया। हम कहीं पहुंचे भी नहीं थे और तुमने वहीं से मुंह फेर लिया। 

आखरी बार भी हमारी यह हंसी के साथ खत्म हुई थी, तो तुमने जवाब देना क्यों बंद कर दिया? इतना भी क्या बिगड़ गया हमारे बीच जो तुमने बात करना भी जरूरी नहीं समझा?

तुम्हारे आने से मुझे एक दोस्त मिल गया था, जिसे मैं अपना सब कुछ बांट सकता था। खुशी हो या गम, मैं तुम्हें सब कुछ कह दिया करता था। तुम्हें याद भी है यह सब? या सब कुछ भुला दिया तुमने? मजबूरी थी तुम्हारी कोई, जो तुमने मुझे अकेला कर दिया। 

Aap Baat Kyu Nahi Karte Shayari,Wo Baat Nahi Karte Shayari,Baat Nahi Karte Shayari in urdu
Aap Baat Kyu Nahi Karte Shayari
बातें करना अच्छा लगता है ,जब अपना कोई साथ हो,...बातें सुनना भी अच्छा लगता है, जब अपना ही ज़िक्र ओर बात हो.
baat nahi hoti shayari,  baat nahi hoti shayari in hindi,  jab tumse baat nahi hoti shayari,  jis din baat nahi hoti shayari,  tumse baat nahi hoti shayari,  ab baat nahi hoti shayari,  unse baat nahi hoti shayari.
baat nahi hoti shayari
रूबरू होने की तो छोङिये, लोग गूफ्तगू से भी कतराने लगे हैं…गुरूर ओढे हैं रिश्ते, अपनी हैसियत पर इतराने लगे हैं
chalo koi baat nahi shayari
chalo koi baat nahi shayari

नफ़रत हो जायेगी तुझे अपने ही किरदार पे,
अगर में तेरे हि अंदाज मे तुझसे बात करुं

Baat Nahi Karte Shayari in Hindi Images
Baat Nahi Karte Shayari in Hindi Images,baat nahi karte shayari photo,pic,image
Baat Nahi Karte Shayari in Hindi Images


मोहब्बत का कोई कसूर नहीं ,उसे तो मुझसे रूठना ही था ,दिल मेरा शीशे सा साफ़,और शीशे का अंजाम तो टूटना ही था.
koi baat nahi shayari, chalo koi baat nahi shayari, unhe fursat nahi shayari, baat nahi karne ki shayari, baat nahi hoti shayari, khair koi baat nahi in english, ab baat nahi hoti shayari, baat shayari.
koi baat nahi shayari
बदलना नहीं आता हमें मौसम की तरह,हर एक रूप मैं तेरा इंतज़ार करता हूँ ,ना तुम समझ सको कयामत तक,कसम तुम्हारी तुम्हे इतना प्यार करते है .

shayari on baat na karna
shayari on baat na karna

तेरा उल्फत कभी नाकाम न होने देंगे,तेरी दोस्ती कभी बदनाम न होने देंगे ,मेरी ज़िंदगी मैं सूरज निकले या न निकले,तेरी ज़िंदगी मैं कभी शाम न होने देंगे .

उससे ऐसा भी क्या रिश्ता है ,दर्द कोई भी हो याद उसी की आती है.
Wo Baat Nahi Karte Shayari
wo baat nahi karte shayari,woh humse baat nahi karte shayari,wo mujhse baat nahi karte shayari,वो बात नहीं करते शायरी,wo baat nahi karte shayari hindi,jo log baat nahi karte wo pyar kya karenge shayari,woh baat nahi karte shayari
wo baat nahi karte shayari

जिस शाम बरसते है तेरी याद के बादल,
उस वक्त कोई भी हिजर का तारा नहीं होता ,यु ही मेरे पहलु मैं चले आते हैं अक्सर,वो दर्द जिन्हे मैने कभी पुकारा नहीं होता.
Baat nahi karoge kya shayari
Baat nahi karoge kya shayari


Apni Kimat Utni Rakhiye Jitni Ada Ho Ske ,Agar Anmol Hogaye ,To Tanha Ho Jaaoge


Ek Samundar Jo Mere kabhu Me Hai ,Aur Ek Katra hai Jo Sabhalta Nhi ,Ek Zindagi Hai Jo Tere Begair Bitani Hai ,Aur Ek Lamha Hai Jo Guzarta Nhi.
Baat Nahi Karte Shayari

Saans To Lene Diya Karo ,Aankh Khulte Hi Yaad Aa Jate Ho.

Abhi Unki Mohabbat K Kuchh Nishaan Baaki Hai,
Naam Toh Labb Par Hain Par Jaan Baaki Hain,
Kya Hua Agar Wo Dekh Kar Apna Muh Pher Lete Hai,
Ye Tassalli Toh Hain Ki Unhe Hamaari Pehchaan Baaki Hain
Baat Nahi Karte Shayari in Hindi


Uske Siva Kisi Ko Chahna Mere Bas Me Nhi ,Ye Dil Uska Hai Apna Hota To Baat Aur Thi.


Kiske Hai Hum?" Bas Tumhare Hi To Hai ,Unke Ye Alfaaz Jhuthe To Hai Magar Gazab Ke Hai
Baat Kyu Nahi Karte Shayari in Urdu
baat nahi karte shayari in hindi images, baat nahi karte shayari in hindi images download.
baat nahi karte shayari in hindi images

मत पूछो कैसे गुजरता है हर पल तुम्हारे बिना,
कभी बात करने की हसरत कभी देखने की तमन्ना

Sohrat Acchi Hoti Hai ,Guroor Accha Nhi Hota ,Apno Se Berukhi Se Pesh Aana Hujur Accha Nhi Hota.

Maine Rang Diya Panna Tere Naam Se ,Meri Kitabo Se Puch Ishq Kise Kahte Hai.

 

हमने प्यार नही इश्क़ नही इबादत की है,रस्मों से रिवाजों से बग़ावत की है,माँगा था हमने जिसे अपनी दुआओं मे,उसी ने मुझसे जुदा होने की चाहत की है!!

तुझ से दूर रहकर…. मोहब्बत बढती जा रही हैक्या कहूँ… कैसे कहूँ… ये दुरी तुझे और करीब ला रही है
किसी ने पूछा इतना अच्छा कैसे लिख लेते हो,मैंने कहा दिल तोड़ना पड़ता है, लफ़्ज़ों को जोड़ने से पहले.

सोचता हूं जब ,तेरे बारे में, तेरी तस्वीर नजर आती है।करता हूं तुझे भूलने की कोशिश, लेकिन कमबख्त तेरी याद आती है।।
उदास लम्हों की न कोई याद रखना,तूफ़ान में भी वजूद अपना संभालें रखना,किसी की जिंदगी की खुशी हो तूम,बस यही सोच तूम अपना ख्याल रखना।
मिलता हूँ टूट कर तो जुड़ता हूँ शान से,मैं खुश मिजाज़ शक्स भी और दिल जला भी
 उसके सिवा किसी को चाहना मेरे बस में नहींये दिल उसका है अपना होता तो बात और थी
" बातें तो हर कोई समझ लेता है,मगर हम वो चाहते है जो हमारी ख़ामोशी को समझे."
बेगानों से गुजर जाते है कोई बात नहीं होती,हम उनसे रोज मिलते हैं मगर मुलाक़ात नहीं होती,सूखे बंजर खेत जैसी जिंदगी बेहाल है,घटाएं घिर तो आती है मगर बरसात नहीं होती.."
मैंने तो सिर्फ तुझ से मोहब्बत करने की दुआ मांगी है,मैंने तो हर दुआ में सिर्फ तेरी वफ़ा मांगी है,ये ज़माना लाख जले हमारी मोहब्बत से,मैंने तो सिर्फ तुझसे मोहब्बत करने की सजा मांगी है।"
बहुत सुकून मिलता है जब उनसे हमारी बात होती है,वो हजारो रातों में वो एक रात होती है,जब निगाहें उठा कर देखते हैं वो मेरी तरफ,तब वो ही पल मेरे लीये पूरी कायनात होती है।"
 "सिर्फ चाहा ही नही तुझको पाना चाहता हूँ,दुःख द्रर्द जिन्दगी का बांटना चाहता हूँ
हजारों मंजिले होगी हजारों कारवाँ होंगे,निगाहें हमकों ढूढेगी, पता नही हम कहा होंगे"

Popular posts from this blog

Quotes To Inspire Success Growth in The New Year

Best 20 Punjabi Sad Shayari

26 Sad Quotes In Urdu - Heart Touching Sad Quotes In Urdu